12 एक्टर, 2 एक्ट्रेस और 1 दमदार विलेन… नाम जानते ही देखने बैठ जाएंगे फिल्म, फिर क्लाइमैक्स तक उठना होगा मुश्किल

11 views
12 एक्टर, 2 एक्ट्रेस और 1 दमदार विलेन… नाम जानते ही देखने बैठ जाएंगे फिल्म, फिर क्लाइमैक्स तक उठना होगा मुश्किल

Film ‘China Gate’ Unknown Facts: साल 1998 में एक ऐसी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों को साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ की याद दिला दी थी. यह वो फिल्म थी, जिसमें एक साथ 15 सितारे नजर आए थे और रिलीज के साथ ही यह बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इस फिल्म का नाम है ‘चाइना गेट’, जो साल 1998 की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Website Readers