90 युवाओं ने मोटर मार्केट, मनीमाजरा में किया रक्तदान

2776 views
4cff1c03-0bed-4493-8fd9-8e05b76ee7b2

चंडीगढ़ 29.8.2023 – गुरकीरत सिंह के 19वें जन्म दिवस के अवसर पर निष्काम सेवक जत्था, मैकेनिक वेलफेयर एसोसिएशन, मनीमाजरा द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी, एचडीएफसी बैंक व ब्लड बैंक, पीजीआई, चंडीगढ़ के सहयोग से डेंगू मरीजों की सहायता के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन मकैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बगेल सिंह, निष्काम सेवक जत्था के प्रधान हरजीत सिंह एवं गुरकीरत सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

निष्काम सेवक जत्था के सुरजीत सिंह एवं श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। राकेश संगर ने यह भी कहां कि गुरकिरत के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर परिवार की तरफ से बहुत अच्छा प्रयास किया गया है। रक्तदान शिविर में 90 लोगों ने रक्तदान किया और 10 लोगों को स्वस्थ जांच के बाद रक्तदान करने से मना किया।

इस अवसर पर वार्ड नंबर 9 के पार्षद धर्मेंद्र सिंह सैनी, मैकेनिक वेलफेयर एसोसिएशन के हरजिंदर बिल्ला, संजू लिखारी, राजू, साईं सकेतड़ी,बलवंत सिंह, सोहन सिंह एवं निष्काम सेवक जत्था के सदस्य और श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के लक्ष्मण सिंह रावत, दीपक शर्मा, दिव्या गुप्ता, राजेंद्र कौशल, गुलशन कुमार, ऋषभ नारंग , सुरेंद्र सिंह, साहिब सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।

    This is Authorized Journalist of The Feedfront News and he has all rights to cover, submit and shoot events, programs, conferences and news related materials.
    ਇਹ ਫੀਡਫਰੰਟ ਨਿਊਜ਼ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰਤ ਪੱਤਰਕਾਰ ਹਨ ਅਤੇ ਇਹਨਾਂ ਕੋਲ ਸਮਾਗਮਾਂ, ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ, ਕਾਨਫਰੰਸਾਂ ਅਤੇ ਖ਼ਬਰਾਂ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਸਮੱਗਰੀ ਨੂੰ ਕਵਰ ਕਰਨ, ਜਮ੍ਹਾਂ ਕਰਨ ਅਤੇ ਸ਼ੂਟ ਕਰਨ ਦੇ ਸਾਰੇ ਅਧਿਕਾਰ ਹਨ।

    Website Readers