बॉलीवुड एक्टर अमित साध ने साल 2013 में फिल्म ‘काई पो चे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले अमित साध टीवी की दुनिया के स्टार थे. अमित साध की जिंदगी की कहानी भी फिल्मी रही है. अमित साध ने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने से पहले खूब ऐड़ियां घिसी हैं. इतना ही नहीं अमित साध ने तीन बार अपनी जिंदगी खत्म करने की भी कोशिश की है.
16 साल की उम्र में खो दिया पिता, फिर 12वीं में स्कूल से भी बेदखल, जिंदगी हार जाना चाहते थे अमित साद, आज हजारों लोगों को कर रहे प्रेरित
