कभी रियालिटी शो से दिखा दिया बाहर का रास्ता, फिर अपनी मेहनत से पलट दी कायनात, इन 6 सिंगर्स के आगे झुक गया आसमान

66 views
कभी रियालिटी शो से दिखा दिया बाहर का रास्ता, फिर अपनी मेहनत से पलट दी कायनात, इन 6 सिंगर्स के आगे झुक गया आसमान

अरिजीत सिंह से लेकर जुबिन नॉटियाल तक सिंगिग के ये सितारे पूरी दुनिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरते हैं. इन सिंगर्स ने अपना नाम कमाने के लिए जीतोड़ मेहनत की है. इतना ही नहीं कई बार इन सिंगर्स को रिजेक्शन भी झेलना पड़ा है. आपको बताते हैं ऐसे 6 सिंगर्स जिन्हें रियालिटी शो में बाहर कर दिया गया. लेकिन अपने टैलेंट और मेहनत की दम पर स्टार बन गए.

Website Readers