आमिर खान को 3 बार किस नहीं करना चाहती थीं जूही चावला, फंस गई थी शूटिंग

53 views
आमिर खान को 3 बार किस नहीं करना चाहती थीं जूही चावला, फंस गई थी शूटिंग

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आम‍िर खान (Aamir Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) की 1988 में आई फिल्म ‘कयातम से कयामत तक’ (Qayamat Se Qayamat Tak) तो आपको याद ही होगी. जी हां वही फिल्म जिसके रिलीज के बाद जूही संग आमिर रातों रात स्टार बन गए थे. मंसूर खान की डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. फिल्म में आमिर खान और जूही चावला ने बतौर लीड स्टार इस फिल्म से डेब्यू किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि जूही ने अपनी डेब्यू फिल्म में डायरेक्टर संग पंगे ले ली थीं. फिल्म शूटिंग के दौरान जूही ने आमिर को किस करने के लिए मना कर दिया था.

Website Readers