प्रकृति वंदन कार्यक्रम के पश्चात वृक्ष बंधन का आयोजन

3497 views
352a8ac7-37af-449f-bc9d-6b9acdecb074

आज हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर इकाई के तरफ से आदर्श बाल विद्यापीठ सेक्टर 47 सी के विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच प्रकृति वंदन कार्यक्रम के पश्चात वृक्ष बंधन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने पेड़ लगाने और बचाने का संकल्प लिया। महानगर हरियावल संयोजक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि आज का यह वृक्ष बंधन का कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की जन्मदात्री माता अमृता देवी जी के पवित्र बलिदान को समर्पित है। उन्होंने बताया कि हम सभी माता अमृता जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए आज से 293 वर्ष पूर्व पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने के लिए अपने और अपने परिवार तथा गांव वालों सहित 363 अमर बलिदानियों के प्रति समाज सदैव ऋणी रहेगा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शुभ लक्ष्मी जी ने बताया कि इस अवसर पर सभी बच्चों ने पौधे लगाने के साथ-साथ उसे बचाने का संकल्प लिया और पिछले कई वर्षों से हरियावल पंजाब के सहयोग से उनके विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के प्रति समर्पित वृक्ष बंधन का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

    This is Authorized Journalist of The Feedfront News and he has all rights to cover, submit and shoot events, programs, conferences and news related materials.
    ਇਹ ਫੀਡਫਰੰਟ ਨਿਊਜ਼ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰਤ ਪੱਤਰਕਾਰ ਹਨ ਅਤੇ ਇਹਨਾਂ ਕੋਲ ਸਮਾਗਮਾਂ, ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ, ਕਾਨਫਰੰਸਾਂ ਅਤੇ ਖ਼ਬਰਾਂ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਸਮੱਗਰੀ ਨੂੰ ਕਵਰ ਕਰਨ, ਜਮ੍ਹਾਂ ਕਰਨ ਅਤੇ ਸ਼ੂਟ ਕਰਨ ਦੇ ਸਾਰੇ ਅਧਿਕਾਰ ਹਨ।

    Website Readers