बकानी पुलिस ने उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से मादक पदार्थ के सप्लायर को दबोचा

70 views
बकानी पुलिस ने उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से मादक पदार्थ के सप्लायर को दबोचा

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 20 अगस्त को एसएचओ सदर विजय सिंह मय टीम द्वारा 7 किलो 565 ग्राम गांजा समेत तस्कर श्यामलाल उर्फ श्याम बंजारा और श्यामलाल उर्फ भुरिया बंजारा निवासी लुहारिया देह थाना सदर को गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच एसएचओ बकानी भूपेश शर्मा द्वारा की जा रही थी। पुलिस रिमांड पर चल रहे तस्करों ने उड़ीसा के रायगढा जिले से गांजा लाना बताया।

Website Readers