गेम खेलने के ल‍िए दोस्‍तों ने बनाया खौफनाक प्‍लान, फ्रेंड को उतारा मौत के घाट

55 views
गेम खेलने के ल‍िए दोस्‍तों ने बनाया खौफनाक प्‍लान, फ्रेंड को उतारा मौत के घाट

West Bengal Crime News: पश्‍च‍िम बंगाल के कृष्‍णानगर में 3 क‍िशोरों ने अपने ही एक दोस्‍त को क‍िडनैप कर ल‍िया और फ‍िरौती मांगी. वो तीनों फ‍िरौती से म‍िलने वाली रकम से गेम खेलने के ल‍िए कम्प्यूटर खरीदना चाहते थे. इसके ल‍िए उन्‍होंने उसकी मां का भी फोन क‍िया था. और लड़के की आख‍िरी इच्‍छा पूछ कर रसगुल्ला खिलाकर और कोल्‍ड ड्र‍िक प‍िलाने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. पुल‍िस ने बोरे में बंधा शव हिजुली इलाके में एक तालाब से बरामद किया है.

Website Readers