सुष्मिता सेन के रोल को समझा सबने मामूली, वही बना फिल्म की असली जान, मूवी रिलीज होते ही छा गईं एक्ट्रेस

6 views
सुष्मिता सेन के रोल को समझा सबने मामूली, वही बना फिल्म की असली जान, मूवी रिलीज होते ही छा गईं एक्ट्रेस

Sushmita Sen Movie Main Hoon Na : सुष्मिता सेन ने अपनी यादगार फिल्म ‘मैं हूं न’ पर खास बात की और बताया कि कैसे वे इस मूवी से लोकप्रिय हुईं. उन्होंने फराह खान का भी जिक्र किया, जिन्होंने फिल्म का फाइनल कट देखने के बाद उनसे माफी मांगी थी, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तो सुष्मिता को उम्मीद से उलट रिएक्शन मिले. हर तरफ सिर्फ उनके छोटे मगर प्रभावशाली किरदार चांदनी के चर्चे थे.

Website Readers