राजस्थान: युवक ने किया अवैध शराब बेचने का विरोध, माफियाओें ने उधेड़ डाली चमड़ी

8 views
राजस्थान: युवक ने किया अवैध शराब बेचने का विरोध, माफियाओें ने उधेड़ डाली चमड़ी

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में शराब माफियाओं की हैवानियत का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक गांव में अवैध शराब बेचने वाले शराब माफियाओं का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. शराब माफियाओं और उनके कारिंदों ने इस युवक को नग्न कर गीली लकड़ियों से बेहरमी से पीट-पीटकर उसकी खाल उधेड़ डाली. उन्होंने बाकायदा इसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

Website Readers