निर्देशक को डसने के बाद, जब सांप ने गंवा दी जान, मूवी सेट पर हुई थी रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची घटना

42 views
निर्देशक को डसने के बाद, जब सांप ने गंवा दी जान, मूवी सेट पर हुई थी रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची घटना

O P Ralhan and Snake : फिल्म निर्देशक ओपी रल्हन की जिंदगी के यूं तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन 1982 की फिल्म ‘प्यास’ की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा लोगों को आज भी भूलता नहीं है. दरअसल, फिल्म की शूटिंग के वक्त ओपी रल्हन को एक जहरीले सांप ने डस लिया था. हैरानी की बात यह है कि निर्देशक को ज्यादा कुछ नहीं हुआ था, लेकिन बेचारा सांप अपनी जान गंवा चुका था.

Website Readers