छपरा के इस गांव में अवैध चल रहे थे 10 से ज्यादा आरा मिल, वन विभाग ने चलाया बुलडोज़र

47 views
छपरा के इस गांव में अवैध चल रहे थे 10 से ज्यादा आरा मिल, वन विभाग ने चलाया बुलडोज़र

डीएफओ रामसुंदर ने बताया कि मढ़ौरा प्रखंड के सिसवा गांव में चल रहे अवैध आरा मिलों की सूचना पर कार्रवाई की गई तो पाया गया कि 10 अवैध आरा मिल वन विभाग की अनुमति के बिना चल रही थी. इन सभी को कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया है. कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा

Website Readers