प्यार की खातिर ये 5 सितारे हुए ‘बागी’, नहीं माना परिवार तो भागकर कर ली शादी, सालों तक घर में नहीं मिली एंट्री

49 views
प्यार की खातिर ये 5 सितारे हुए ‘बागी’, नहीं माना परिवार तो भागकर कर ली शादी, सालों तक घर में नहीं मिली एंट्री

‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बीते दिनों को-स्टार शोएब इब्राहीम संग शादी की वजह से अपनी बहनों के साथ बिगड़ते रिश्तों के चलते सुर्खियों में बनी हुई थीं. एक्ट्रेस की बेस्टफ्रेंड फलक नाज भी अपने पुराने इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि शादी के बाद से ही दीपिका कक्कड़ ने सबसे दूरी बना ली है. हालांकि, टीवी की ‘सिमर’ इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने अपने परिवारवालों के खिलाफ जाकर अपने प्यार का हाथ थामा है.

Website Readers