69 की उम्र में भी कर रहीं कमाल, नवाजुद्दीन की को-स्टार हैं फेमस लोक गायिका

52 views
69 की उम्र में भी कर रहीं कमाल, नवाजुद्दीन की को-स्टार हैं फेमस लोक गायिका

Haddi Movie: मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर मनोरंजन की दुनिया में हलचल मचाने के लिए तैयार हैं. अपनी अदाकारी से हर फिल्म को खास बनाने वाले नवाज अब क्राइम ड्राम ‘हड्डी’ में नजर आएंगे. इसका ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ है और वे अपने अलग अंदाज से सभी का ध्यान खींच रहे हैं. लेकिन ट्रेलर में एक एक्टर और है जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. इनकी बड़ी आंखें और अलग अंदाज ट्रेलर को और खास बना रहा है. उम्रदराज ये एक्ट्रेस ना सिर्फ बेहतरीन कलाकार है बल्कि टॉप सिंगर भी हैं.

Website Readers