जब राजेश खन्ना ने कहा था, ‘मैंने डिंपल कपाड़िया से शादी तो सिर्फ इसलिए की ताकि मैं….’, 2 शर्त पूरी न होने पर हुए अलग

58 views
जब राजेश खन्ना ने कहा था, ‘मैंने डिंपल कपाड़िया से शादी तो सिर्फ इसलिए की ताकि मैं….’, 2 शर्त पूरी न होने पर हुए अलग

राजेश खन्ना से जो परिचित हैं, उन्हें अक्सर कहते सुना है कि उनकी एक दिक्कत रही कि वह दिल की बात खुलकर नहीं कहते. अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया से भी नहीं. सफलता जब चरम पर थी तब सब ठीक था, लेकिन जैसे ही करियर का डाउनफॉल शुरू हुआ तब पत्नी के साथ भी रिश्तों में कड़वाहट शुरू हो गई. डिंपल और काका के रिश्ते को लेकर आपने कई कहानियों को सुना होगा, लेकिन आज जो हम बताने जा रहे हैं वो राज है, जो खुद राजेश खन्ना ने खोला था.

Website Readers