Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Movie Guru: साल 2007 में भी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार , सलमान खान ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी थी. उस साल की सुरहिट फिल्मों की लिस्ट में ‘ओम शांति ओम’, ‘चक दे इंडिया चक दे इंडिया’, ‘तारे जमीन पर’, ‘पार्टनर’, ‘हे बेबी’, ‘वेलकम’ जैसी फिल्में शामिल थीं. इन्हीं फिल्मों के बीच एक और फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई थी.वो फिल्म थी ‘गुरु’ (Guru) जो अभिषेक बच्चन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
© 2019-22 All rights reserved with THE FEEDFRONT, IND and 1141 Foundation Punjab.
We are registered with UMSME under license No. PB1000000202