कालका से बाढ़मेर ट्रेन दोबारा चलाने के लिए राजस्थान परिवार ने कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को सौंपा ज्ञापन

2655 views
d15b2f88-c78d-44cb-bc80-f85056d96419

आज राजस्थान परिवार सेवा संस्था के पदाधिकारी कानून एवं न्याय मंत्री भारत सरकार अर्जुन मेघवाल से एक शिष्टाचार मुलाकात की | संस्था के प्रधान पवन शर्मा ने बताया कि हमने मंत्री अर्जुन मेघवाल को एक ज्ञापन दिया है | ज्ञापन में कोरोना टाइम से पहले एक कालका बाड़मेर ट्रेन चलती थी | लेकिन कोरोना के बाद यह ट्रेन अंबाला तक ही आती है जिससे पंजाब हिमाचल चंडीगढ़ में रहने वाले राजस्थान व अन्य जो इस रुट पर आने जाने वाले लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | मुख्य रूप से यह ट्रेन करीबन आधा से ज्यादा राजस्थान में होकर गुजरती है, प्रधान पवन शर्मा ने बताया कि मेघावाल ने हमारी बात बहुत अच्छे तरीके से सूनी और जल्दी ही इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया, इस मौके पर हरियाणा स्पेशल होम सेक्रेटरी मनीराम शर्मा, एजुकेशन ऑफिसर श्नेमीचंद गूलीयां , नरेश खंडेलवाल , मनीष मारवाह , दलबीर सिंह ,गजानंद शर्मा , भेरू गिरी , सुरेंद्र शर्मा , रामकिशन यादव , महेंद्र चारण , लक्ष्मी नारायण , संजीव लक्खटिया ,सतवीर सिंह ,ओम प्रकाश ,रविंद्र सिंह, संजीव ग्रोवर ,अमित सिंह ,पिंकू , अशोक कुमार और संस्था के बहुत से सम्मानित सदस्य मौजूद रहे |

    This is Authorized Journalist of The Feedfront News and he has all rights to cover, submit and shoot events, programs, conferences and news related materials.
    ਇਹ ਫੀਡਫਰੰਟ ਨਿਊਜ਼ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰਤ ਪੱਤਰਕਾਰ ਹਨ ਅਤੇ ਇਹਨਾਂ ਕੋਲ ਸਮਾਗਮਾਂ, ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ, ਕਾਨਫਰੰਸਾਂ ਅਤੇ ਖ਼ਬਰਾਂ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਸਮੱਗਰੀ ਨੂੰ ਕਵਰ ਕਰਨ, ਜਮ੍ਹਾਂ ਕਰਨ ਅਤੇ ਸ਼ੂਟ ਕਰਨ ਦੇ ਸਾਰੇ ਅਧਿਕਾਰ ਹਨ।

    Website Readers