डकैती डालने से पहले न‍िकलवाया मुहूर्त, मास्‍टरमाइंंड, ज्‍योत‍िषी समेत 6 दबोचे

11 views
डकैती डालने से पहले न‍िकलवाया मुहूर्त, मास्‍टरमाइंंड, ज्‍योत‍िषी समेत 6 दबोचे

Pune Dacoity Shubh Muhurat Case: पुणे जिले के बारामती में एक घर के अंदर हुई करोड़ों की डकैती (Dacoity) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ल‍िया है. इस आरोप में पुणे ग्रामीण पुल‍िस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन जांच में जो चौंकाने वाला खुलासा हुआ, उससे पुलिस भी दंग रह गई है. पुलिस के मुताबिक डकैती को अंजाम देने से पहले डकैतों ने एक ज्योतिषी से शुभ मुहूर्त निकलवाया था और इसके लिए उसे मोटी रकम भी दी थी.

Website Readers