ऑनलाइन कर्ज में सुसाइड : भूपेन्द्र विश्वकर्मा के खाते में 8 करोड़ का लेनदेन

53 views
ऑनलाइन कर्ज में सुसाइड : भूपेन्द्र विश्वकर्मा के खाते में 8 करोड़ का लेनदेन

Vishwakarma family mass suicide case. भोपाल फैमिली सुसाइड और साइबरफोर्ड मामले का कनेक्शन भोपाल के अलावा देश के अलग-अलग शहरों और विदेशों से भी सामने आ रहा है. मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. उसमें शारिक बेग शामिल है जिसने 7 हजार रुपये लेकर अकाउंट खुलवाया था. अरशद बेग ने शारिक के साथ मिलकर अकाउंट खुलवाया था. फरहान रहमान बैंक का केवाईसी ऑफिसर है जिसने अकाउंट ओपन कर वेरीफाई किया. उबेस खान फर्जी खाते खुलवाकर जालसाजों को उपलब्ध कराने का काम करता है. इस मामले में शाहजमाँ खान उर्फ शाजी खान का भी नाम सामने आया है जो फर्जी खाते सप्लाई करता है.

Website Readers