Hema Malini On Dharmendra First Wife Prakash Kaur : धर्मेंद्र ने 1980 में पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए हेमा मालिनी से शादी की थी. धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां अलग-अलग रहती हैं, पर वे ज्यादातर अपनी पहली पत्नी और उनके परिवार के बीच रहे हैं. हेमा मालिनी को न चाहते हुए भी ज्यादातर वक्त धर्मेंद्र से दूर रहना पड़ा, बल्कि अपनी सौतन प्रकाश कौर से प्यार भी बांटना पड़ा. हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि क्या वे सौतन प्रकाश कौर से जलती हैं? तो उन्होंने इसका बड़ा दिलचस्प जवाब दिया.
© 2019-22 All rights reserved with THE FEEDFRONT, IND and 1141 Foundation Punjab.
We are registered with UMSME under license No. PB1000000202