5 बार के नमाजी, कैसे बने ‘गदर’ के काजी? स्पॉट ब्वॉय से खूंखार विलेन बनने की अनूठी है कहानी

55 views
5 बार के नमाजी, कैसे बने ‘गदर’ के काजी? स्पॉट ब्वॉय से खूंखार विलेन बनने की अनूठी है कहानी

Ishrat Ali Life Story : 90s का वह विलेन, जिसने दो दशकों में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, डायलॉग इस तरह बोलते थे, मानो शैतान शायरी कर रहा हो. बॉलीवुड उन्हें भूल गया, लेकिन दर्शक आज भी याद करते हैं. फिल्मों में कभी भ्रष्ट नेता तो कभी पुलिसवाले बने. आमिर खान और रजनीकांत के पिता का रोल भी निभाया. ‘गदर’ में काजी बने इशरत अली आज अध्यात्म की दुनिया में लीन हैं. वे 5 बार के नमाजी हैं. वे स्पॉट ब्वॉय से कैसे बॉलीवुड के मशहूर विलेन बने? इसके पीछे बड़ी अनूठी कहानी है.

Website Readers