1 फैसले ने बिगाड़ दिया गणित, नहीं तो गदर-2 से भी ज्यादा कमाई करती OMG-2!

64 views
1 फैसले ने बिगाड़ दिया गणित, नहीं तो गदर-2 से भी ज्यादा कमाई करती OMG-2!

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG-2 ने भी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. OMG-2 ने वर्ल्डवाइड 120 करोड़ रुपये कमाए हैं. लेकिन OMG-2 के साथ ही रिलीज हुई गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने 1 हफ्ते में 300 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. OMG-2 फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया था. ऐसे में अक्षय कुमार ने फैन्स ने ये भी कहा है कि सर्टिफिकेट से भी फिल्म को नुकसान हो सकता है.

Website Readers