जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन, केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पंजाब विश्वविद्यालय एवं हरियावल पंजाब चण्डीगढ़ महानगर के संयुक्त तत्त्वाधान में पर्यावरण संसद का आयोजन डॉ. एसएस भटनागर ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे होगा। भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल श्री सत्यपाल जी जैन स्पीकर और प्रो. केपीसिंह पूर्व विभागाध्यक्ष भूगर्भ विभाग पंजाब विश्वविद्यालय डिप्टी स्पीकर की भूमिका में होंगे। संसद की तैयारियों को लेकर फाउंडेशन हरियावल, डी.एस.इंक्स, पिरामिड इंजिनियर्स & कांट्रैक्टर्स एवं डिपार्टमेंट के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। संयोजक प्रभुनाम शाही ने बताया कि संसद को सुचारू रूप से चलाने हेतु पूरी तैयारी कर ली गयी है और पर्यावरण संसद के प्रति लोगों में बहुत उत्साह है।कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रितु गुप्ता ने बताया कि ट्राईसिटी के 15 विद्यालयों से 45 विद्यार्थी चयनित हैं और सबसे आग्रह है कि सुबह 9 बजे से पहले पहुँच जाएँ, जिससे संसद की कार्यवाही समयानुसार शुरू हो सके। कार्यक्रम के सहसंयोजक अजय दूबे ने बताया कि आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादन के लिए अलग-अलग अनुभवी टीमों को कार्यों की ज़िम्मेदारी दी गयी है।हरियावल सहसंयोजक राजीव गुप्ता ने बताया कि संसद में विभिन्न नर्सरियों से चयनित सात श्रम के पुजारियों का सम्मान किया जाएगा।
© 2019-22 All rights reserved with THE FEEDFRONT, IND and 1141 Foundation Punjab.
We are registered with UMSME under license No. PB1000000202