सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, तीन आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

44 views
सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, तीन आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

मामला जिला अलवर के थाना रामगढ़ क्षेत्र का होने पर फरीदाबाद से जीरो नंबरी एफआईआर प्राप्त हुई थी। थाना पुलिस ने तकनीकी सहायता से घटना में शामिल संदिग्धों की पहचान कर हरियाणा के थाना पटौदी और बिलासपुर क्षेत्र से आरोपी मनोज, मोनू और दीपक को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। घटना में थाना पटौदी जिला गुरुग्राम निवासी मोहित उर्फ मकोड़ा चौहान और अजीत पुत्र अमर सिंह निवासी थाना किशनगढ़ बास जिला भिवाड़ी को नामजद किया गया है।

Website Readers