50 हजार का इनामी बदमाश साथी समेत गिरफ्तार : जमीनी विवाद में फायरिंग का है आरोपी

39 views
50 हजार का इनामी बदमाश साथी समेत गिरफ्तार : जमीनी विवाद में फायरिंग का है आरोपी

तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज को देख मुल्जिमो की पहचान कर मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मुल्जिमों के रानपुर के जंगल में छुपे होने की सूचना पर शुक्रवार को टीम ने सर्च ऑपरेशन कर घेराबंदी के बाद आरोपी शाहरुख हुसैन और साथी अजय मेहरा उर्फ अजय चोर को पकड़ लिया। आरोपी शाहरुख के विरुद्ध पूर्व में सात तथा अजय मेहरा के विरुद्ध पांच आपराधिक प्रकरण जिले के अनन्तपुरा, विज्ञान नगर, रेलवे कॉलोनी एवं महावीर नगर थाने में दर्ज है।

Website Readers