फिल्मों में लीड एक्टर हो या एक्ट्रेस फिल्म के हिट होने का 70 प्रतिशत श्रेय उन्हीं को जाता है, लेकिन सच्चाई ये है कि कोई भी फिल्म बिना विलेन और कैरेक्टर रोल्स के अधूरी है. बॉलीवुड में यूं तो कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. लेकिन एक हीरो ऐसा भी है, जिसने रईस परिवार में जन्म लिया और बचपन रिफ्यूजी कैंप में काटा. बड़ा हुआ तो सपनों को साकार करने के लिए 400 रुपये लेकर मायानगरी पहुंच गया.
एक्टर ने झेला भारत-पाक बंटवारे का दर्द, अदाकारी के दम पर बनाया मुकाम, सलमान खान से है बेटे की ‘कट्टर दुश्मनी’
