यूपी से बिहार में शराब की खेप भेजने वाले दो बड़े माफिया गिरफ्तार

50 views
यूपी से बिहार में शराब की खेप भेजने वाले दो बड़े माफिया गिरफ्तार

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि दोनों शराब माफियाओं के विरूद्ध जादोपुर थाने में चार से अधिक शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं. दोनों शराब माफिया पिछले चार से से शराब के धंधे लिप्त थे. यूपी से नाव के जरिए गंडक नदी के रास्ते शराब गोपालगंज लाते थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कि इन शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के बाद इनकी संपत्ति की जांच करायी जायेगी.

Website Readers