रिवाल्वर दिखा ढाई लाख की डकैती का खुलासा : दो आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त

6 views
रिवाल्वर दिखा ढाई लाख की डकैती का खुलासा : दो आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त

बदमाशों ने पवन पोरवाल से मारपीट की। उनमें से एक बदमाश ने उनके सिर पर रिवाल्वर तान कर रखी थी, उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग और दस्तावेज छीन कर ले भागे। उक्त घटना के मामले में थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज किया गया। घटना की गम्भीरता के मद्देनजर उक्त डकैती के अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

Website Readers