मौमासर डकैती में मखनिया गैंग का मुखिया 25 हजार रुपए का इनामी मक्खन मीणा साथी समेत गिरफ्तार

11 views
मौमासर डकैती में मखनिया गैंग का मुखिया 25 हजार रुपए का इनामी मक्खन मीणा साथी समेत गिरफ्तार

एसपी करण शर्मा ने बताया कि 21 जुलाई को कैंपर गाड़ी में सवार 5-7 हथियारबंद डकैत मोमासर गांव में ज्वैलर्स के यहां डकैतियां कर भागने लगे। जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर फायरिंग करते हुए ढाँढण रामसीसर के बीहड़ वाले क्षेत्र में घुस गए। बदमाश फायरिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इनका डूंगरगढ़ पुलिस, चूरू डीएसटी, चुरु पुलिस और सीओ रतनगढ़ की टीम पीछा कर रही थी।

Website Readers