शकुनी बनने से पहले आर्मी में थे गुफी पेंटल, कभी सीता के रोल में आए थे नजर

24 views
शकुनी बनने से पहले आर्मी में थे गुफी पेंटल, कभी सीता के रोल में आए थे नजर

बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज अभिनेता गुफी पेंटल (Gufi Paintl) को दिल और गुर्दे की बीमारी के चलते कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनके भतीजे और एक्टर हितेन पेंटल ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि शुरुआत में उनकी हालत बहुत नाजुक थी लेकिन अब उनकी तबीयत में सुधार है. बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में शकुनी के किरदार में नजर आ चुके गुफी ने कभी सीता का रोल निभाकर भी जीता था लोगों का दिल. जाने क्या है पूरा किस्सा. 

Website Readers