नोएडा के एक युवक ने बिना तैयारी किये, बिना परीक्षा दिए ही दरोगा बनने का शॉर्टकट निकाल लिया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. नोएडा पुलिस के एडीसीपी शक्ति अवस्थी बताते हैं कि सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल था. जिसमें वह वर्दी पहनकर घूम रहा था. इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि वो कोई दरोगा नहीं है.
Noida News : युवक ने अपनाया पुलिस में भर्ती होने का निंजा टेक्निक,वर्दी सिलवा कर बन गया दरोगा
