ना महंगी चीजें, न कोई ड्रामा, साउथ के सेलिब्रिटी कपल ने सिंपल तरीके से की शादी, प्यार पाकर गिरे दुल्हन के आंसू

ना महंगी चीजें, न कोई ड्रामा, साउथ के सेलिब्रिटी कपल ने सिंपल तरीके से की शादी, प्यार पाकर गिरे दुल्हन के आंसू

9 views
4 mins read

Popular South couple ties the knot: इस साल फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स शादी के बंधन में बंध गए. इसी बीच एक सेलिब्रिटी कपल की वेडिंग की कुछ तस्वीरें आई है और इनमें आप दुल्हन को शादी के दौरान खुशी के साथ- साथ इमोशनल भी देख सकते हैं. दरअसल, यहां हम साउथ सेलेब कपल को लेकर बात कर रहे हैं जिन्होंने हाल ही में शादी की है. विजय टेलीविजन धारावाहिक ‘काना कानुम कालांगल’ के लिए जाने जाने वाले कलाकार राजा वेत्री प्रभु ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीपिका वेंकटचलम के साथ शादी कर ली है. कुछ वर्षों तक सबसे अच्छे दोस्त रहने के बाद, राजा और दीपिका ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में तमिल और तेलुगु परंपराओं के अनुसार विवाह किया है. उनकी शादी से लेकर हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी ती तस्वीरें आई है.

Previous Story

Bajrang Dal activist thrashed for being friends with Muslim woman in K’taka

Next Story

Bokaro Crime News: 6 बरस की बच्ची से बलात्कार, मुंहबोला चाचा गिरफ्तार

Latest from Blog

Website Readers