बड़े दिल वाले हैं सुपरस्टार Ajith Kumar, फैन को गिफ्ट की लग्जरी कार की कीमत वाली बाइक, अब साथ करेंगे राइड

बड़े दिल वाले हैं सुपरस्टार Ajith Kumar, फैन को गिफ्ट की लग्जरी कार की कीमत वाली बाइक, अब साथ करेंगे राइड

10 views
3 mins read

Ajith Kumar Gifts 12 Bike to A fan: दक्षिण के सुपरस्टार अजीत कुमार एक बेहतरीन अभिनेता तो हैं, साथ ही वे एक जांबाज एथलीट भी हैं जिन्होंने अपने हुनर के दम पर दर्जनों गोल्ड मेडल्स जीते हैं. चूंकि वे एक रेसर, शूटर और जबरदस्त बाइकर भी हैं और अपने अंदर कमाल की स्पोर्ट्स स्प्रिट रखते हैं. सही मायने में देखा जाए तो अजीत कुमार रील से ज्यादा एक रियल हीरो हैं. हाल ही में अपने उन्होंने अपने बाइक टूर ‘राइड फॉर म्यूचुअल रिस्पेक्ट’ का फर्स्ट फेज पूरा किया है. अभिनेता ने पहले भाग में भारत के सभी राज्यों और नेपाल और भूटान के एक महत्वपूर्ण हिस्से को कवर किया है. फिलहाल थाला अजीत एक फैन को महगी बाइक गिफ्ट करने को लेकर चर्चा में शुमार हुए हैं.

Previous Story

लखनऊ में शिक्षिका पर चाकू से हमला

Next Story

लखनऊ में बेटी से रेप की कोशिश में पूर्व फौजी गिरफ्तार

Latest from Blog

Website Readers