नितीश भारद्वाज नहीं, ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण के रोल के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, घर-घर बनाई थी पहचान

नितीश भारद्वाज नहीं, ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण के रोल के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, घर-घर बनाई थी पहचान

33 views
2 mins read

बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ (Mahabharat) को काफी पसंद किया गया था. इस शो के हर किरदार को घर-घर पहचान मिली थी. कुछ एक्टर की तो इस शो का हिस्सा बनकर किस्मत ही चमक उठी थी. उन्हें इस शो में किरदार निभाने के बाद खूब काम मिला. महाभारत में युधिष्ठ‍िर के रोल से टीवी इंडस्ट्री और देशभर में पहचान बनाने वाले गजेन्द्र चौहान (Gajendra chauhan) को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन क्या आपको पता है कि गजेन्द्र पहले इस शो में युधिष्ठ‍िर नहीं बल्कि किसी दूसरे रोल के लिए चुने गए थे. 

Previous Story

अब घर पर ही करें दोस्तों के साथ वीकेंड पार्टी, घर को क्लब बना देंगे ये नए स्पीकर्स, शुरुआती कीमत 2,999 रुपये

Next Story

एक ही ऐप करेगा टिकटॉक, इंस्‍टाग्राम और क्‍लबहाउस का काम! AI से है लैस, नाम है..

Latest from Blog

Website Readers