बड़ी वारदात करने बाइक पर आया कोटा का हिस्ट्रीशीटर साथी समेत गिरफ्तार

बड़ी वारदात करने बाइक पर आया कोटा का हिस्ट्रीशीटर साथी समेत गिरफ्तार

39 views
2 mins read

एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी आसिफ अहमद थाना उद्योग नगर कोटा का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में 15 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो सम्भवतया अपने साथियों को लेकर बड़ी वारदात करने बारां आया था। इनके बारां आने के कारणों और यहां के किसी आपराधिक गैंग से सम्पर्को के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर अनुसंधान किया जाएगा।

Previous Story

भांजे ने यहां…मामा को ही लगा दिया चूना, UPI आईडी से अकाउंट खाली कर फरार

Next Story

काला जादू कर नोटों को कई गुना ज्यादा करने वाला गिरोह पकड़ा, 80 साल का बुजुर्ग और युवक गिरफ्तार

Latest from Blog

Website Readers