संगीत के घराने से आते अरमान मलिक, दादा रहे सुरों के सरताज, बड़े चाचा हैं बॉलीवुड के म्यूजिक किंग

संगीत के घराने से आते अरमान मलिक, दादा रहे सुरों के सरताज, बड़े चाचा हैं बॉलीवुड के म्यूजिक किंग

15 views
1 min read

बॉलीवुड में 40 के दशक में मशहूर हुए संगीतकार सरदार मलिक ने संगीत की ऐसी साधना की कि तीसरी पीढ़ी भी सुरों के सरताज निकले हैं. अरमान मलिक ने 2016 में फिल्म ‘हीरो’ में एक गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब अरमान देश-विदेश में कॉन्सर्ट के सितारे बन गए हैं. अरमान मलिक के पिता और चाचा भी सुरों के सरताज हैं.

Previous Story

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Review: स‍िनेमाई जादू द‍िखाने के ल‍िए एक ही बंदा काफी है, मनोज बाजपेयी!

Next Story

मछली व्यवसाय में निवेश का जालसाज ने बिछाया जाल, करोड़ों निवेश कर फंसे लोग, खुद हो गया फरार

Latest from Blog

Website Readers