आध्यात्म की तलाश में भारत आई, बन गई बॉलीवुड की नंबर-1 डांसर, यहीं रचाई शादी, अब कहां हैं याना गुप्ता?

87 views
2 mins read
आध्यात्म की तलाश में भारत आई, बन गई बॉलीवुड की नंबर-1 डांसर, यहीं रचाई शादी, अब कहां हैं याना गुप्ता?

बॉलीवुड में आइटम नंबर ‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ करने के बाद याना गुप्ता को काफी शौहरत मिली थी. इस गाने के बाद याना को बॉलीवुड की फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया था. याना गुप्ता का पूरा नाम याना सिनकोवा था. याना ने भारत के सत्यकाम गुप्ता से शादी कर ली और भारत में ही अपना घर बना लिया. हालांकि याना का स्टार्डम ज्यादा दिनों तक नहीं चला और कुछ ही फिल्मों के बाद लोगों ने उन्हें भुला दिया. याना आखिरी बार साल 2018 में रिलीज फिल्म दशहरा में नजर आईं थीं.

Previous Story

प्रेमी के साथ मिलकर किया भाई का कत्ल, फिर लाश को टुकड़े-टुकड़े कर लगाया ठिकाने, 8 साल बाद गिरफ्तार

Next Story

Popular DJ Azex found hanging in his Bhubaneswar home

Latest from Blog

Website Readers