अब एक और देश में TikTok बैन, आखिर क्यों इसके पीछे पड़ी हैं सरकारें, क्या मिट जायेगा इसका नामो निशान?

48 views
2 mins read
अब एक और देश में TikTok बैन, आखिर क्यों इसके पीछे पड़ी हैं सरकारें, क्या मिट जायेगा इसका नामो निशान?

भारत में साल 2020 से ही टिकटॉक पर बैन लगा हुआ है. अब चीन के इस सोशल मीडिया ऐप को ब्रिटेन सरकार ने भी बैन कर दिया है. गुरुवार को ब्रिटेन की सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि कोई भी मिनिस्टर या ऑफिसर अब अपने फोन में TikTok का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. ब्रिटेन की सरकार ने इसे सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना है. इस तरह सररकारों द्वारा ऐप को बैन किए जाने पर ऐप के अस्तित्व पर ही संकट आ खड़ा है.

Previous Story

विद्युत जामवाल का फिर टूटा दिल, 40 की उम्र में ताजमहल में गुपचुप की थी सगाई, शादी से पहले ही अलग हुई राहें

Next Story

कम उम्र में ही इन 7 एक्ट्रेस ने टीवी पर जमाया सिक्का, कई हिट सीरियल्स का रहीं हिस्सा, लेती हैं मोटी फीस

Latest from Blog

Website Readers