फिल्मों से क्या, लाइमलाइट से भी गायब हैं सुपरस्‍टार्स के 12 बच्‍चे, समेट चुके हैं बोरिया-बिस्‍तर,फिर भी हैं करोड़पति

76 views
5 mins read
फिल्मों से क्या, लाइमलाइट से भी गायब हैं सुपरस्‍टार्स के 12 बच्‍चे, समेट चुके हैं बोरिया-बिस्‍तर,फिर भी हैं करोड़पति

Super Flop Bollywood star kids of super stars: बॉलीवुड में तमाम कई ऐसे स्‍टार्स हैं जिन्‍होंने अपने एक्‍टर माता-पिता के नक्शे कदम पर चल अपनी एक अलग पहचान बनाई. इसके साथ ही अपने पैरेंट्स से कहीं ज्यादा बढ़कर पॉपुलैरिटी और सफलता हासिल कर फिल्‍मी दुनिया में नया मुकाम हासिल किया. इस लिस्ट में सलमान खान, ऋतिक रोशन, करीना-करिश्मा कपूर जैसे सितारों का नाम शामिल हैं. जबकि इसके दूसरी तरफ बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी स्टार किड्स आए, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से दर्शकों का दिल जरूर जीता लेकिन वो ज्यादा दिनों तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाएं. ऐसे सितारों से बॉलीवुड भरा पड़ा है. लेकिन आज आपको हम इस स्टोरी से ऐसे सुपरस्टार्स के बच्चों (मोस्‍ट फ्लॉप किड्स) से रूबरू कराएंगे, जो चाह कर बॉलीवुड अपने माता-पिता की तरह कोई मुकाम हासिल नहीं कर पाए. अब वे फैंस के बीच गुम हो चुके हैं और फिल्म इंडस्ट्री से अपना बोरिया-बिस्‍तर समेट चुके हैं. हालांकि, इनमें से कई आज भी करोड़पति हैं.

Previous Story

पड़ोसी ने धनुष-बाण से किया हमला, शख्स के सीधे माथे पर लगा तीर, अस्पताल पहुंचा तो…

Next Story

21 नए इमोजी रोलआउट कर रही WhatsApp, चैटिंग होगी और भी मजेदार, अलग कीबोर्ड नहीं होगी जरूरत

Latest from Blog

Website Readers