Crime: बीजेपी नेता के कुएं में मिली चोरी की 30 किलो चांदी, गुजरात से जुड़े तार, 1400 किलो से भरे ट्रक में हुई थी लूट

63 views
3 mins read
Crime: बीजेपी नेता के कुएं में मिली चोरी की 30 किलो चांदी, गुजरात से जुड़े तार, 1400 किलो से भरे ट्रक में हुई थी लूट

crime news. मध्यप्रदेश के देवास में भाजपा नेता गौतम सिंह राजपूत के खेत पर बने कुंए से 30 किलो चांदी बरामद की गई है. दरअसल मामला गुजरात का है. गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले के सायला के पास ही 1400 किलो चांदी से भरा ट्रक लूट लिया गया था. इसके बाद पुलिस की तफ्तीश में लुटेरों के तार मध्यप्रदेश के देवास जिले से जुड़े. जानकारी के मुताबिक देवास के कंजर गैंग के सदस्यों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने यहां से 4 आरोपियों के गिरफ्तार किया. उनके पास से 70 किलो चांदी बरामद की गई है. वहीं ड्रोन और मेटल डिक्टेकटर के जरिए की गई जांच में बीजेपी नेता के कुंए से 30 किलों चांदी मिली है. अब पुलिस बकाया 1300 किलों चांदी की तलाश में जुटी हुई है.

Previous Story

Modi to visit poll-bound K’taka on March 12, Nadda today

Next Story

‘बाइक’ से ऊंचे-ऊंचे पेड़ पर चढ़ता है ये 51 साल का शख्स, घूमता है 360 डिग्री, आनंद महिंद्रा भी फैन

Latest from Blog

Website Readers