विभत्स! हरदोई में 15 साल के किशोर की निर्मम हत्या, निकाली दोनों आंखें, खेत में फेंका शव

61 views
1 min read
विभत्स! हरदोई में 15 साल के किशोर की निर्मम हत्या, निकाली दोनों आंखें, खेत में फेंका शव

Hardoi Brutal Murder: यूपी के हरदोई में एक 15 साल के किशोर की निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई. 15 वर्षीय किशोर का शव गेंहू के खेत में मिला. उसकी दोनों आंखों पर चोट के निशान थे. माना जा रहा है कि उसकी आंख फोड़ने के बाद हत्या की गई. उसकी एक आंख बाहर निकली हुई थी. घटना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.

Previous Story

Mumbai: खूब खेली होली, रंग छूटा भी नहीं था कि उजड़ गई दुनिया, बाथरूम में मिला कपल का शव

Next Story

महिमा संग होली के रंग में डूबे थे सतीश कौशिक, अली-ऋचा के साथ की खूब मस्ती, एक्टर ने किया था ये आखिरी ट्वीट

Latest from Blog

Website Readers