राजस्थान परिवार सेवा संस्था द्वारा होलिका दहन कार्यक्रम।

4863 views
8 mins read
B3B07797-579C-487A-BD5C-3C9C1A8CB8C1

आज होली के शुभ अवसर पर राजस्थान परिवार सेवा संस्था द्वारा होली दहन कार्यक्रम सेक्टर 12 पंचकूला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्पेशल होम सेक्रेटरी (हरियाणा ) श्री मनीराम शर्मा जी ,असिस्टेंट जीएसटी कमिश्नर श्री उमेश मीणा जी ,श्रीमती रंजीता मेहता , संस्थान के विशेष सहयोगी उद्योगपति श्री नरेश खंडेलवाल जी , श्री मनीष मारवाह ,श्री दिलीप सिंह वह बहुत से सम्मानित लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। संस्था के प्रधान श्री पवन शर्मा ने बताया कि हम होली का प्रोग्राम हर साल करते आ रहे हैं लेकिन हमारी संस्था ने इस बार एक भव्य होली दहन प्रोग्राम की शुरुआत की है, हमारे होली पर होने वाले सांस्कृतिक प्रोग्राम श्री महेंद्र सिंह चारण की टीम ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी श्री महेंद्र जाखड़ , ओ पी शर्मा, भैरू गिरी , भागीरथ कुलड़िया, संजीव, सुरेश शेखावत, नरपत सिंह, दलवीर सिंह, नरेश जी , कुंदन सिंह गोदारा ,राजू चारण, राजीव शर्मा , नगेंद्र जी ,भागीरथ जी , जुगल किशोर ,अमित सिंह राधे-राधे , रविन्द्र सिंह, संजीत, वह बहुत से पदाधिकारियों ने भाग लिया। आए हुए सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की बहुत सराहना की और विश्वास दिलाया कि हम संस्था द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों में हमेशा सहयोग करते रहेंगे। 25 मार्च 2023 में कला ग्राम में होली गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन की भी चर्चाएं हुई , सभी लोगों ने उत्साह के साथ संस्था का सहयोग करने की सहमति जताई।

    This is Authorized Journalist of The Feedfront News and he has all rights to cover, submit and shoot events, programs, conferences and news related materials.
    ਇਹ ਫੀਡਫਰੰਟ ਨਿਊਜ਼ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰਤ ਪੱਤਰਕਾਰ ਹਨ ਅਤੇ ਇਹਨਾਂ ਕੋਲ ਸਮਾਗਮਾਂ, ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ, ਕਾਨਫਰੰਸਾਂ ਅਤੇ ਖ਼ਬਰਾਂ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਸਮੱਗਰੀ ਨੂੰ ਕਵਰ ਕਰਨ, ਜਮ੍ਹਾਂ ਕਰਨ ਅਤੇ ਸ਼ੂਟ ਕਰਨ ਦੇ ਸਾਰੇ ਅਧਿਕਾਰ ਹਨ।

    Previous Story

    एस पी सी ए में वर्कर्स ने होली मनाई।

    Next Story

    2 dead, 6 injured after Thar driver loses control over vehicle in southwest Delhi

    Latest from Blog

    Website Readers