जब 11 माह में ही एक्टर ने तोड़ी शादी, पत्नी से तलाक देकर गुपचुप रचाया ब्याह, टीवी का सुपरस्टार है पूरा परिवार

जब 11 माह में ही एक्टर ने तोड़ी शादी, पत्नी से तलाक देकर गुपचुप रचाया ब्याह, टीवी का सुपरस्टार है पूरा परिवार

21 views
3 mins read

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान टीवी की दुनिया के एक फेमस कपल हैं. दोनों की जोड़ी को लाखों लोग पसंद करते हैं. हितेन तेजवानी ने साल 2004 में गौरी से शादी की थी. गौरी से हितेन की मुलाकात टीवी सीरियल कुटुंब के सेट पर हुई थी. हितेन पहले से ही शादीशुदा थे. लेकिन गौरी से प्यार के बाद हितेन ने शादी के 11 महीने बाद ही अपनी शादी तोड़ दी थी. इसके बाद हितेन ने पत्नी को तलाक देकर गौरी से विवाह रचाया था. अब हितेन और गौरी के 2 बच्चे हैं और मुंबई में खुशी-खुशी रहते हैं. हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की जोड़ी टीवी की दुनिया में काफी चर्चित हैं. दोनों की लवस्टोरी के भी उनके फैन्स दीवाने हैं.

Previous Story

अब KYC के नाम पर धोखाधड़ी, मुंबई में TV एक्टर सहित 40 लोगों से लाखों रुपये की ठगी

Next Story

1 जिद से सब कुछ हो गया तबाह, अचानक से गुमनाम हुईं फाल्गुनी पाठक, इंडस्ट्री से दूर होने की वजह है चौंकाने वाली

Latest from Blog

Website Readers