अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन।

3195 views
10 mins read
0B6D5335-0F7C-47BE-AA22-BAB84AE25D9F

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पंजाब विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया गया और इस अवसर पर पर्यावरण के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियां तथा सामाजिक दायित्व तथा कर्तव्य पर चिंतन हुआ। फाउंडेशन के संस्थापक भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही ने बताया कि इस संगोष्ठी में मातृशक्ति को नमन करते हुए अपने भारतीय परंपरा में पुरातन काल से मातृशक्ति को पूज्य माना गया है और उसी परंपरा को निभाते हुए आज चंडीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सम्मानित महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मातृशक्ति के तरफ से भी अपने महत्वपूर्ण विचार समाज और राष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए दिए गए जिसकी सभी ने सराहना की। शाही ने बताया कि इसमें और मातृशक्ति की सहभागिता बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण के कार्य को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। हमारा पर्यावरण हमारा भगवान मंत्र को घर-घर तक पहुंचाने में हमारी सम्मानीय माताएं और बहनें सबसे उपयुक्त हैं और सभी ने सहयोग करने का वचन दिया। आज के इस सम्मान समारोह में प्रोफेसर अमृतपाल तूर, प्रोफेसर सुमन मोर, प्रोफेसर रितु गुप्ता, डॉ कमलजीत कौर, श्रीमती शुभ लक्ष्मी, मनोनीत पार्षद मोहिंदर कौर, समाजसेवी अस्तिंदर कौर, शरणजीत कौर, शालिनी पाठक, रिंकू सिन्हा, सुनीता कपिल, पूनम जैन, स्मृति शारदा, सुनीला शर्मा,शालू कुमारी और सुनीता रानी को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए शाही ने प्रोफेसर रितु गुप्ता, अशोक कपिला, सुभाष गुप्ता, नरेश पुरी, डॉ अमित गगनानी, मयंक मनी, डॉक्टर संगम वर्मा, श्रीमती शुभलक्ष्मी और सचिन जी का हृदय से धन्यवाद किए।

    This is Authorized Journalist of The Feedfront News and he has all rights to cover, submit and shoot events, programs, conferences and news related materials.
    ਇਹ ਫੀਡਫਰੰਟ ਨਿਊਜ਼ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰਤ ਪੱਤਰਕਾਰ ਹਨ ਅਤੇ ਇਹਨਾਂ ਕੋਲ ਸਮਾਗਮਾਂ, ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ, ਕਾਨਫਰੰਸਾਂ ਅਤੇ ਖ਼ਬਰਾਂ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਸਮੱਗਰੀ ਨੂੰ ਕਵਰ ਕਰਨ, ਜਮ੍ਹਾਂ ਕਰਨ ਅਤੇ ਸ਼ੂਟ ਕਰਨ ਦੇ ਸਾਰੇ ਅਧਿਕਾਰ ਹਨ।

    Previous Story

    ਇੱਥੇ ਹੈ ਦੁਨੀਆ ਦਾ ਇਕਲੌਤਾ ਫਲੋਟਿੰਗ ਡਾਕਘਰ, ਜੋ ਅਜੇ ਵੀ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਪਹੁੰਚਾਉਂਦਾ ਹੈ ਚਿੱਠੀਆਂ

    Next Story

    ‘आलिया को घर में घुसने नहीं देने की बात झूठी’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टीम ने दी सफाई, बताया पूरा सच…

    Latest from Blog

    Website Readers