बदमाशों को नहीं भगवान का डर, मंदिर में घुसकर महंत के सीने पर तानी बंदूक, दानपेटी से लूटी नगदी

78 views
2 mins read
बदमाशों को नहीं भगवान का डर, मंदिर में घुसकर महंत के सीने पर तानी बंदूक, दानपेटी से लूटी नगदी

Loot in Temple. मध्यप्रदेश के श्योपुर में बरीदेह सरकार हनुमान मंदिर में आधी रात को बदमाश जा घुसे. बदमाशों ने महंत और वहां मौजूद 3 लोगों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद मंदिर की तलाशी ली. फिर लुटेरों ने मंदिर में रखी दानपेटी से लगभग 50 हजार रुपए की रकम लूट ली. सुबह होने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इस लूट की वारदात को लेकर भक्तों में काफी नाराजगी है. लोग पुलिस से आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस भी आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

Previous Story

शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- ‘पहली बार…’

Next Story

कौन हैं मसाबा गुप्ता के एक्स हस्बैंड? रिश्ता टूटने पर डिजाइनर ने कहा था ‘दुख नहीं हुआ’, नंदना सेन से भी टूट चुका है नाता

Latest from Blog

Website Readers